Hello दोस्तों Love-Quotes-Images.com में आपका स्वागत हैं। दोस्तों हर इंसान चाहता है कि वह एक सुकून भरा जीवन व्यतीत करें इसलिए वह दिन–रात मेहनत करता और अपना और अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से करता हैं। दोस्तों दिन–रात मेहनत करने के लिए हमारे शरीर को स्वस्थ होना चाहिए और दिमाग तंदुरुस्त होना चाहिए, इसके लिए हमें योग करना चाहिए, मोटिवेशनल वीडियो देखने चाहिए और जोशीली शायरी – Joshili Shayari और जोशीली शायरी इन हिंदी पड़ना चाहिए ताकि हमारे शरीर में वह ऊर्जा बनी रहें और हम और मेहनत करके अपने जीवन सफलता प्राप्त कर सकें।
Table of Contents
जोशीली शायरी – Joshili Shayari 2024
ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ है, अभी तो सफ़र का इरादा किया है, ना हारूँगा हौंसला उम्र भर, ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया हैं।
संघर्ष में आदमी अकेला होता है, सफलता में दुनिया उसके साथ होती है, जिस-जिस पर ये जग हँसा है, उसीने इतिहास रचा हैं।
अधिक पढ़े:- लाइफ मोटिवेशनल कोट्स
जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है, वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते हैं।
अपने हौसले बुलंद कर मंज़िल तेरे बहुत करीब है, बस आगे बड़ता जा यह मंज़िल ही तेरा नसीब हैं।
अधिक पढ़े:– मोटिवेशनल कोट्स
ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है, हौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का इसलिए अभी भी सफर जारी हैं।
जोशीली शायरी इन हिंदी
दोस्तों सभी लोग मेहनत करते है और बहुत से लोग सफल होते और बहुत लोगों के हाथ असफलता लगती हैं और वह लोग हतास होकर बैठ जाते है, तो ऐसे ही लोगों के लिए आज हम लेकर आये है जोशीली शायरी इन हिंदी, जोशीली शायरी हिंदी और जोशीली शायरी फ़ोटो, इनको पढ़ने के बाद आपके मन में कुछ बड़ा करने की उमग पैदा होगी।
तारों में अकेला चाँद जगमगाता है, मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है, काटों से घबराना मत मेरे दोस्त, क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता हैं।
मंजिल पर सफलता का निशान चाहिए, होंठों पे खिलती हुई मुस्कान चाहिए, बहलने वाले नहीं हम छोटे से टुकड़े से, हमें तो पूरा का पूरा आसमान चाहिए।
कश्ती डूब कर निकल सकती है, शमा बुझ कर भी जल सकती है, मायूस ना हो इरादे ना बदल, किस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती हैं।
टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना, बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते, ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी, क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।
मंजिल पे जिन्हें जाना है तूफानों से डरा नहीं करते, तूफानों से जो डरे मंजिल कभी पाया नहीं करते।
जोशीली शायरी हिंदी
अगर आपको जोशीली शायरी पसंद है या फिर आप इंटरनेट पर जोशीली शायरी इन हिंदी सर्च कर रहे है तो आज हम इस पोस्ट में आपके लिए जोशीली शायरी हिंदी के साथ उत्साह शायरी, जोश भरी शायरी और संघर्ष पर शायरी फ़ोटो लेकर आये है आप इन शायरी फ़ोटो को आसानी से Download कर सकतें है और अपने Whatsapp status, Facebook और Instagram स्टोरी पर डाल सकतें हैं साथ ही अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर भी कर सकतें हैं।
जो खैरात में मिलती कामयाबी तो हर शख्स कामयाब होता, फिर कदर न होती किसी हुनर की और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।
लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है, वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।
जो न पूरा हो उसे अरमान कहते हैं, जो न बदले उसे ईमान कहते हैं, ज़िन्दगी मुश्किलों में भले ही बीत जाये, पर जो झुकता नहीं उसे इंसान कहते हैं।
ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है, जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है, अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने, अभी तो सारा आसमान बाकी हैं।
आसमाँ में मत ढूंढ़ अपने सपनों को, सपनों के लिए तो जमीं जरुरी है, सबकुछ मिल जाये तो दुनिया में क्या मजा, जीने के लिए एक कमी भी जरुरी हैं।
जोश भरी शायरी
ऊँचे ख्वाबों के लिए दिल की गहराई से काम करना पड़ता है, यूँ ही नहीं मिलती कामयाबी किसी को, मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता हैं।
लग गयी आग जमाने में तो बचा क्या है, अगर बच गया मैं तो फिर जला क्या है, मेहनत से ही यहाँ सबकुछ मिलता है दोस्तो, इन हाथों की लकीरों में रखा क्या हैं।
जिनके होठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे, वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।
अपने हौंसले को यह मत बताओ कि तुम्हारी तकलीफ कितनी बड़ी है, अपनी तकलीफ को यह बताओ कि तुम्हारा हौंसला कितना बड़ा हैं।
दीपक तो अंधेरे में जला करते है, फुल तो कांटो में भी खिला करते है, थककर न बैठ ए मंजिल के मुसाफिर, हीरे अक्सर कोयले में ही मिला करते हैं।
Meaning of Joshili Shayari
Joshili Shayari, also known as melancholic poetry, is a form of poetry that expresses deep emotions of sorrow and pain. The word “Joshili” comes from the Hindi word “Josh”, which means intensity or passion. Shayari, on the other hand, is a form of poetry that is written in Urdu and Hindi languages.
Joshili Shayari is written to express the pain of love, heartbreak, and loss. It is a way for the poet to express their innermost feelings and emotions. It is a way to pour out their heart and soul, to let go of the pain and to find solace in the words.
Joshili Shayari is written in a way that is both melancholic and beautiful. It is a form of poetry that can touch the hearts of many. It is a way to connect with others who have gone through similar experiences and to find comfort in knowing that you are not alone.
Joshili Shayari can be written in different forms, such as ghazals, nazms, and quatrains. It can be written in a simple and straightforward manner or in a more complex and metaphorical way. The choice of words and the imagery used in Joshili Shayari can be very powerful and evocative.
One of the most famous Joshili Shayari poets is Ghalib. He is considered to be one of the greatest poets of all time. His poetry is known for its depth and complexity. He wrote about love, heartbreak, and loss with such intensity and passion that it is still considered to be some of the best Joshili Shayari ever written.
Joshili Shayari is not just for poets, it is for anyone who has ever experienced pain and sorrow. It is a way to express those feelings and to find solace in the words. It is a way to connect with others who have gone through similar experiences and to find comfort in knowing that you are not alone.
In conclusion, Joshili Shayari is a form of poetry that expresses deep emotions of sorrow and pain. It is a way for the poet to express their innermost feelings and emotions. It is a way to pour out their heart and soul, to let go of the pain and to find solace in the words. It is a powerful and evocative form of poetry that can touch the hearts of many.
Other Links –
- मोटिवेशनल स्टेटस फ़ॉर व्हाट्सएप
- 101+ Best Karma Quotes in Hindi
- गोल्डन थॉट फ़ोटो
- Motivational Quotes in Hindi with Image
- गुड मॉर्निंग मोटिवेशनल कोट्स
You can also follow our Facebook, Instagram, and Pinterest Pages for the latest Love Quotes with images.