मकर संक्रांति एक हिन्दू त्योहार है जो सूर्य के मकर राशि में प्रवेश को चिह्नित करता है। यह हर साल 14 या 15 जनवरी को मनाया जाता है और भारत भर में सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व रखता है। मकर संक्रांति को विभिन्न स्थानों पर स्थानीय परंपराओं और रीति-रिवाज़ों के साथ मनाया जाता है। देश के कई हिस्सों में, लोग नदियों में स्नान करते हैं, खासकर गंगा में, क्योंकि इसे पापों को धोने और शुभ भविष्य प्रदान करने का माना जाता है। त्योहार को उत्तरायण के बाद सूर्य की जागरूकता का प्रतीक मानकर उड़ानबाजी के साथ जोड़ा जाता है। आज की इस पोस्ट में आपके साथ Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi Images, Makar Sankranti Wishes Images और Happy Makar Sankranti Photos शेयर करने जा रहे जिनको आप बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
राज्यों के अनेक हिस्सों में, लोग तिल, गुड़ और विभिन्न अनाजों से बनी पारंपरिक मिठाइयों को तैयार करके एक दूसरे के साथ साझा करते हैं। गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में, इस त्योहार को ‘तिलगुळ घ्या, गोड गोड बोला’ के साथ जोड़ा जाता है, जिसका अर्थ होता है “इन मिठाइयों को स्वीकार करें और मिठे शब्दों से बातचीत करें”।
कुल मिलाकर, मकर संक्रांति एक आनंदमय अवसर है जो प्राकृतिक, ऋतुओं के परिवर्तन और प्रकाश की जीत की महत्वपूर्णता को उजागर करता है। यह समुदाय की भावना को बढ़ावा देता है और लोगों को मिलकर सीतलता का आनंद लेने के लिए एकत्र करता है।
Table of Contents
Happy Makar Sankranti Wishes
सपनों को लेकर मन में,
उड़ायेंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग।
नई खुशी है, नई उमंगे,
जैसी हैं रंगीन पतंगे।
कोरे जीवन में भर दें सुनहरा रंग,
मनाएं मकर संक्रांति अपनों के संग।
makar sankranti wishes in hindi
उड़ी जो पतंग तो खिल गया दिल,
गुड़ की मिठास में देखो मिल गया तिल,
चलो आज उमंग-उल्लास में खो जाएं हम लोग,
सजाएं थाली और लगाएं अपने भगवान को भोग।
त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्यौहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल।
पतंगों सी रंगीन जिंदगी हो आपकी,
गुड़ की मिठास सी हर खुशी हो आपकी।
छूते रहें पतंगों की तरह आकाश की ऊंचाइयां
मकर संक्रांति की आपको हार्दिक बधाइयां।
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।
happy makar sankranti wishes in hindi
Makar Sankranti Wishes in Hindi
मकर संक्रान्ति में उड़े पतंगे चारो ओर,
लंच में खाएं फिरनी गोल,
अपना मांझा खुद सूतने,
आज हम चले छत की ओर।
तिलगुड़ का लड्डू और खिचड़ी खूब खाएं,
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
जब सूरज मकर राशि में आता है,
तो बहुत लोगो के दुःख-दर्द मिटाता है।
हैप्पी मकर संक्रांति 2024
खुशियों की आई हैं बहार,
पतंग उडाने का चढ़ा हैं खुमार,
तिल के लड्डू की हैं मिठास,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्योहार !
मीठे गुड़ में मिल गये तिल,
उडी पतंग और खिल गये दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति
सबके लिए ऐसी हो मकर संक्रांति।
makar sankranti wishes in hindi shayari
ठण्ड की एक सुबह पड़ेगा हमे नहाना,
क्यों की संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना,
कही पतंग कही दही चुरा कही खिचड़ी,
सब कुछ का है मिल कर ख़ुशी मनना।
हैप्पी सक्रांति
Happy Makar Sankranti 2024
सूरज की नई धूप से महके
आपका घर आँगन,
मकर संक्रांति का त्यौहार भर दे,
आपकी जिंदगी में नये रंग और नयी उमंग।
सिर्फ आज के दिन ही सब की पत्नियाँ
तिल के लड्डू बनाती है,
वरना बाकी दिन तो तिल
का ताड़ ही बनाती है।
Best Makar Sankranti Wishes in Hindi
उत्तरायण का सूर्य आपके स्वप्नों को
नई ऊष्मा प्रदान करें,
आपके यश एवं कीर्ति में उत्तरोत्तर वृद्धि हो,
आप और आपके परिजन स्वास्थ्य रहे,
दीर्घायु हो यही हमारी शुभ कामना है।
मकर संक्रांति 2024 की शुभकामनाएं।
तन में मस्ती, मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन, गुड़ में जैसे मीठापन,
होकर साथ हम उड़ायें पतंग,
और भर दे आकाश में अपने रंग।
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की।
happy makar sankranti wishes
जीवन में बढ़े मिठास, रिश्तों में बढ़े प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार।
मीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति का यही हैं पैगाम।
Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi
दीपक में अगर नूर ना होता,
तन्हाँ दिल मजबूर ना होता,
हम भी मकर संक्रांति के दिन लड्डू
लेकर आपके घर आते
अगर आपका घर हमारे घर से दूर ना होता।
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है मकर संक्रांति पर हमारी शुभकामना!
Happy Makar Sankranti
पग-पग सुनहरे फूल खिलें,
कभी ना हो काँटों का सामना,
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशी से भरी,
ये ही हैं हमारी मनोकामना।
Happy Makar Sankranti 2024
तिल के लडू खिचड़ी का स्वाद,
एक फिर आया मकर संक्रांति का प्यारा सा त्योहार,
भूलकर सारे गिले सिकवे सब का करो दिल से स्वागत हमारी यही शुभकामनाएं..!!
पूर्णिमा का ‘चाँद, रंगों की ‘डोली’.
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियो से भरे आपकी ‘झोली
मुबारक हो आप को रंग बिरंगी
‘पतंग वाली ’ मकर संक्रांति !
happy makar sankranti 2024
इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची,
इसी कामना वाली मकर संक्राति !
Happy Makar Sankranti Images 2024
Happy Makar Sankranti 2024 Images HD
Best Makar Sankranti Wishes in Hindi
जीवन में आये सुख, समृद्धि और शांति,
ढेर सारी खुशियाँ लाये वर्ष 2024 की मकर संक्रांति।
बिन बादल बरसात नहीं होती,
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!
हम जानते है हमारे बिना विश के आपके
किसी त्यौहार की शुरुआत नहीं होती,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना!
मुंगफली की खुश्बु और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योंहार!
है प्यारा यह पर्व हमारा,
नया दिन और नया उजियारा,
मिट जाएँ सब क्लेश दिलों के
मकर संक्रांति पर सन्देश हमारा।
Happy Makar Sankranti 2024
तिल हम है और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योहार से हो रही अब शुरुआत
आपको और आपके परिवार को
हैप्पी मकर संक्रांति 2024
ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी,
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी,
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों,
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी,
तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी,
मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी।
सर्दी की इस सुबह पड़ेगा हमे नहाना,
मकर सक्रांति का पर्व कर देगा मोसम सुहाना,
दिन भर पतंग हमें है उड़ाना,
कहीं गुड कही तिल के लड्डू मिल कर हमें है खाना।
हैप्पी मकर संक्रांति
तिल हम हैं और गुड आप,
मिठाई हम हैं और मिठास आप,
साल के पहले त्योहार से हो रही है शुरुआत
आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुराद।
हैप्पी मकर संक्रांति
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो काँटों से सामना
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना
हैप्पी मकर संक्रांति
नीले- नीले आसमां में
उड़ती रंग बिरंगी पतंगे
जैसे नीले-नीले सागर में
तैरती रंग बिरंगी मछलियाँ
मस्त मनेगा संक्रांति का त्योहार
जब साथ होंगे मौहल्ले के यार।
हैप्पी मकर संक्रांति दोस्त
मीठे गुड में मिल गए तिल
उडी पतंग और खिल गए दिल
हर पल सुख और हर दिन शांति
आप सबके लिए लाये मकर संक्रांति
हैप्पी मकर संक्रांति
तिल गुड़ को मिलाते हैं
स्वादिष्ट लड्डू बनाते हैं
हैप्पी संक्रांति कह कह कर
एक दूजे को खिलाते हैं।
सभी लोगों को मिले सन्मति
आज है मकर संक्रांति
मित्रों उठ गया है दिनकर
चलो उडाये पतंग मिलकर
हैप्पी मकर संक्रांति
बिन बादल बरसात नहीं होती,
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!
हम जानते है हमारे बिना विश की आप की
कोई त्यौहार शुरुआत नहीं होती,
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभ कामना।
मुंगफली की खुश्बु और गुड़ की मिठास
दिलों में खुशी और अपनो का प्यार
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्योंहार
हैप्पी मकर संक्रांति
धूम-धूम धक-धक धूम-धूम धक
उड़ायेंगे पतंग मिलकर हम सब
चिंटू मन्नू जल्दी आ जाओ
तिल के लड्डू गब- गब खा जाओ
लूटेंगे खूब पतंगे मांजा इस बार
आया हैं मकर संक्रांति का त्योहार
हैप्पी मकर संक्रांति
SANKRANTI:
S: Success
A: Achievement
N: Naturalness
K: Kite
R: Realization
A: Attainment
N: Naturalness
T: Triumph
I: Intelligent
Happy Makar Sankranti
Other Links –
You can also follow our Facebook, Instagram, and Pinterest Pages for the latest Love Quotes with images.