Hello दोस्तों ShayariSad.in में आपका एक बार फिर से स्वागत है। दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ 2 Motivational Shayari, success motivational shayari or motivational shayari in hindi photos शेयर करने जा रहे हैं जो आपको बहुत पसंद आएंगी साथ ही आप इन self motivation motivational shayari in hindi on success photos को बड़ी ही आसानी से download कर सकते हैं और अपने friends को send कर सकते हैं।
Motivational Shayari Images
दुख-दर्द, गरीबी सब कुछ देख लिया,
अब बस दौलत ही बाकी है।
सपने पूरे करो दोस्त,
इश्क़ तो अधूरा ही रहता है।
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
मेहनत इतनी करो
कि गरीबी ढल जाए,
और मुस्कुराओ ऐसे
कि दुश्मन भी जल जाए।
समय देखने का भी समय न मिले,
तो समझ लेना कुछ अच्छा होने वाला है।
Success Motivational Shayari
होना है सफल, ये ज़िद कर लो तुम,
कल तुम्हारा सवर जाएगा,
बस आज मेहनत कर लो तुम।
गिरने के डर से रुक मत जाना,
जीत तो होगी पर पहले हारना होगा
तुझे खुद को मजबूत करना होगा,
मंज़िल तेरी है तुझे ही लड़ना होगा।
Motivational Life Shayari
अपने अंदर की आग को बुझने मत देना,
क्योंकि आज तुझ पर हँसने वाले
कल तालियाँ भी बजाएंगे।
ए ख़ुदा, तू मुझे ख़ुश रहना सिखा दे,
मुझे बुरे वक्त में भी टिकना सिखा दे,
बना दे मुझे इतना मज़बूत,
कि हार कर भी मुझे जीतना सिखा दे।
जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश न कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश न कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर ।
अधिक पढ़े:- Motivational Hindi Thoughts
पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम,
पहाड़ से सड़क निकाल सकते हो तुम,
वो कायर है जो तकदीर पे रोते हैं,
जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम !!
अधिक पढ़े:- Best Quotes in Hindi
Success inspirational Shayari
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग इरादे तोड़ देते हैं,
अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।
वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है,
वही है जिन्दा, जिसकी प्यास जिन्दा है,
श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं,
जिन्दा वही है, जिसका विश्वास जिन्दा है !!
Attitude Motivational Shayari
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा
थककर न बैठ मंजिल के मुसाफिर
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा।।
पैसा वही है जो पास में है,
ताकत वही है जो हाथ में है,
और अपने वही हैं जो साथ में है !!
ये जिंदगी है जनाब कई रंग दिखाएगी
रुलाएगी कभी हसाएगी
जो ख़ामोशी से सह गया वो निखर जाएगा
जो भावनाओ में बह गया वो बिखर जायेगा।
जीतेंगे हम ये वादा करो,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे
मज़बूत इतना इरादा करो !!
सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएंगी
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा
जब कामयाबी शोर मचाएगी।
ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं,
अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
ना हारूँगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है !!
मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनों में जान होती है,
पंखों से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है।
डर मुझे भी लगा फासला देखकर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर,
खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई मेरी मंजिल
मेरा हौसला देखकर..!!
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये,
यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,
ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये।
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
जिंदगी एक हसीं ख्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने आदत होनी चाहिए !!
सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों,
जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है,
मेरी मंज़िल तो आसमान है,
रास्ता मुझे खुद बनाना है।
संघर्ष की राह पर जो चलता है,
वही दुनिया को बदलता है,
जिसने अंधेरे से जंग जीती है,
सूरज बनकर वही चमकता है !!
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही जिंदगी नहीं कहते,
आंखों में कुछ ख्वाब और
दिल में उम्मीदें होना भी जरूरी है !!
मंज़िल तो मिल ही
जाएगी भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो हैं
जो घर से निकले ही नहीं।
कैसा डर है जो दिन निकल गया
अभी तो पूरी रात बाकी है,
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं
अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।
Meaning of Motivational Shayari
Motivational Shayari can be a great source of inspiration and encouragement for individuals who are striving to achieve their goals and dreams. These shayaris are a form of poetry that uses powerful words and phrases to motivate individuals to take action towards their aspirations. They are often used to boost the morale of people during difficult times, to encourage them to overcome obstacles and to keep them motivated on the path to success.
One of the most common themes in motivational shayaris is attitude. Attitude is an important factor that can determine the level of success that individuals achieve in their lives. A positive attitude can help individuals overcome challenges and setbacks, while a negative attitude can hold them back and prevent them from reaching their full potential. Motivational shayaris often highlight the importance of having a positive attitude, and how it can lead to success and happiness.
“Kisi kaam mein haarna nahi chahiye,
Jab tak zindagi hai har cheez haasil kar leni chahiye.
Zindagi mein jeet haasil karne ke liye,
Positivity aur attitude sikhani chahiye.”
This shayari emphasizes the importance of not giving up and always striving to achieve one’s goals. It encourages individuals to develop a positive attitude and outlook on life, as it can help them overcome obstacles and achieve success.
Another common theme in motivational shayaris is success. Success is the ultimate goal for many individuals, and it can mean different things to different people. For some, success may mean achieving financial stability, while for others, it may mean achieving personal or professional goals. Motivational shayaris often focus on the importance of hard work, determination, and perseverance in achieving success.
“Aasmaan ko chhune ke sapne bhi saakaar hote hai,
Jab hum mehnat aur lagan ke saath kaam karte hai.
Kaamyabi ke raaste par chalna hai to,
Khud ko himmat aur hausla bhi dena hai.”
This shayari encourages individuals to work hard and stay determined in order to achieve their dreams. It emphasizes the importance of having courage and resilience in the face of challenges and setbacks, and how it can lead to success.
Lastly, life is another common theme in motivational shayaris. Life is a journey full of ups and downs, and individuals often face challenges and obstacles along the way. Motivational shayaris often provide guidance and inspiration to help individuals navigate the challenges of life.
“Zindagi toh ek safar hai,
Har mod par naye faisle lene hote hai.
Jeet aur haar toh chalte rehte hai,
Himmat aur hausla kabhi nahi chhodne hote hai.”
This shayari highlights the importance of resilience and determination in facing the challenges of life. It encourages individuals to keep moving forward and to never give up, no matter how difficult the journey may be.
In conclusion, motivational shayaris can be a powerful source of inspiration and motivation for individuals who are striving to achieve their goals and dreams. They provide guidance, encouragement, and inspiration to help individuals develop a positive attitude, work hard, stay determined, and navigate the challenges of life.
Other Links –
You can also follow our Facebook, Instagram, and Pinterest Pages for the latest Love Quotes with images.