Happy Fathers Day Quotes in Hindi :- हमारे जीवन में हमारे पिता का उतना ही महत्व होता है जितना माता का है। दोस्तों हर कोई अपने पिता की लम्बी उम्र की कामना करता है। वे हमारी रोजाना की जरुरत को पूरा करने के लिए और हमे खुश रखने के लिए दिन और रात एक करके काम करते है और वह हमारी ज़रूरत की हर वो चीज़ लाते है जिनसे उन्हें ख़ुशी मिले।
पिता के लिए अपने बच्चो की ख़ुशी ही उनका सुख होता है। वह अपने बच्चों की ख़ुशी में अपनी ख़ुशी देखते हैं और इसके अलावा उनको कुछ नहीं चाहिए।
इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं happy fathers day images in hindi और fathers day images happy fathers day images with quotes और बहुत सारे father’s day quote, Happy Fathers Day Quotes in Hindi और status जिनको आप अपने व्हाट्सएप और फेसबुक स्टेटस डाल सकते हैं। इन इमेजेस को आप अपने पिता जी को भेजकर उसके प्रति अपनी फीलिंग बता सकते हैं।

पिता वो अनमोल रिश्ता होता हैं जिसके गुस्से में प्यार होता हैं, डांट में अपनापन होता हैं।




नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं, ज़िद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता हैं।




मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते है, सब कहते हैं, सच कहते है, पर मैं हूँ अपने पापा की बेटी।




मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से, ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को पकड़कर चलना सिखाया था।




मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो,
मेरे पास कोई दुःख आ ना सके,
कोई धुप मुझे मुरझा ना सके,
मेरे साया बन के चले, मेरे पापा।




मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो, मेरे पास कोई दुःख आ ना सके, कोई धुप मुझे मुरझा ना सके, मेरे साया बन के चले, मेरे पापा…




मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से, ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को पकड़कर चलना सिखाया था।




पिता वो अनमोल रिश्ता होता हैं जिसके गुस्से में प्यार होता हैं, डांट में अपनापन होता होता हैं।
हैप्पी फादर्स डे




नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है, ज़िद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है।
अधिक पढ़ें :- Happy Fathers Day Quotes




मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते है, सब कहते हैं, सच कहते है, पर मैं हूँ अपने पापा की बेटी।




आज भी मेरी फरमाइश कम नहीं होती, तंगी के आलम में भी, पापा की आँखे कभी नम नहीं होती ।




नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं, ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं।




मेरी रब से एक गुज़ारिश है, छोटी सी लगानी एक सिफारिश है, रहे जीवन भर खुश मेरे पापा बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश हैं।
हैप्पी फादर्स डे




मेरे अजीज हो आप, मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप, हर इच्छा पूरी करने वाले, खुदा से बढ़कर हो पापा आप।




माँ जिंदगी का पेड़ है तो बाप उस पेड़ की जड़ हैं ।




न हो तो रोती है जिदे, ख्वाइशो का ढेर होता है, पिता है तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं।




जिस नीव पर टिके मेरे सभी धंधे है, वो कुछ और नहीं मेरे पापा के कंधे हैं।




मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो, मेरे पास कोई दुःख आ ना सके, कोई धुप मुझे मुरझा ना सके, मेरे साया बन के चले, मेरे पापा।
हैप्पी फादर्स डे




मेरी दुनिया में आज जो इतनी, दौलत शोहरत और इज्जत है, वो मेरे पापा के बदौलत हैं।




चंदा ने पूछा तारों से, तारों ने पूछा हज़ारों से, सबसे प्यारा कौन है ? पापा मेरे पापा…
Other Links –
- Happy Fathers Day Quotes
- Birthday Wishes for Girlfriend in Hindi
- Good Morning For Couple Images in Hindi
- लव शायरी – Love Shayari
- Miss You Status For Couple
- दर्द भरी शायरी – Dard Bhari Shayari in Hindi
You can also follow our Facebook and Pinterest Pages for the latest Love Quotes with images.