101+ Emotional Heart Touching Papa Beti Shayari 2024

एक बेटी का रिश्ता बहुत ही खास होता है, दुनिया की सबसे अमूल्य खजाना बेटी होती है। आज के समय में बेटियां भी किसी से कम नहीं है वह हर छेत्र में अपना और अपने माँ-बाप का नाम रोशन कर रहीं हैं। माँ-बाप के लिए आज के समय में बेटियां को बेटों की तरह ही एक समान माना जाता है, इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ बेटी से सम्बंधित Emotional Heart Touching Papa Beti Shayari Images, Emotional Beti Shayari और Beti Shayari Images शेयर करने जा रहे हैं जो आपको बहुत पसंद आएंगी साथ ही आप इन Heart Touching Papa Beti Shayari photos को बड़ी ही आसानी से download कर सकते हैं और अपने friends, family को send कर सकते हैं।

Beti Shayari in Hindi

emotional heart touching papa beti shayari

दुनिया में रोशनी चिरागो से होती है,
लेकिन घर का चिराग रोशन
एक बेटी ही करती है…!

माता-पिता का मान होती है बेटियां,
दो परिवारों का सम्मान होती है बेटियां,
बेटियों से ही घर के चिराग रोशन होते हैं,
सच मानो तो देवी का रूप होती है बेटियां…

मेरे घर के गुलशन की,
महकती कली हो तुम…
मेरे घर में संगीत का सुर हो तुम…
मेरे घर की रौनक हो तुम…
मेरी बेटी मेरे लिए सब कुछ हो तुम…

Emotional Beti Shayari

emotional heart touching papa beti shayari

एक औरत की इज्जत
वही कर सकता है,
जिसके घर में बिटिया होती है…!

परिस्थितियां हो विकट फिर भी
हर हालात से लड़ जाती है,
बेटियां अपने पापा की खातिर
हर दुख सह जाती है…

आसमा के चांद सितारों की तरह,
जो हर वक्त चमकती रहती है,
बेटी ही है मेरे गुलशन का गुल,
जो हर वक्त महकती रहती है…

Heart Touching Papa Beti Shayari

emotional heart touching papa beti shayari

एक बेटी होती है पिता के दिल की धड़कन और
पिता की जान इसीलिए तो पिता से
हो नहीं पाता आसानी से कन्यादान…

बड़ों के मान सम्मान का
वह पूरा ख्याल रखती है बेटी…
खुद पर दुख आ जाए लेकिन
माता-पिता को खुशियां देती है बेटी…

पापा की परी में बनकर
उनकी हर ख्वाहिश पूरी कर दूं…
काम कुछ ऐसा कर जाऊं
नाम उनका रोशन कर दूं…

Beti Shayari Images Download

emotional heart touching papa beti shayari

बेटियां सबकी किस्मत में कहां होती हैं,
जो इन्हें पालने की औकात रखते हैं…
बेटियां वहां होती हैं।

लोग यह देखते हैं की
बहू दहेज में क्या लेकर आई,
कोई यह क्यों नहीं देखता
एक बेटी अपना क्या-क्या छोड़ कर आई…

बेटी एक पिता की जिंदगी की
खुशी होती है एक बेटी ही तो है जो
पापा के हर ख्वाब को अपनी
आंखों में सजाए फिरती है..

Emotional Beti Shayari Images

emotional heart touching papa beti shayari

अपने दिल का टुकड़ा होते हुए भी,
जिसे पराया माना जाता है,
वह है बेटियां…

हर बेटी अपने दिल के अंदर,
भावनाओं का भंडार समेटे रहती हैं…
इसीलिए तो बेटियां लक्ष्मी का रूप,
और सरस्वती का सुर कहलाती है।

खिलता हुआ गुलाब है बेटी,
माता-पिता के दिल को समझती है बेटी,
घर को रोशन करती है बेटी,
अगर लड़का वर्तमान है,
तो आने वाला भविष्य है बेटी।

Emotional Beti Shayari Images

emotional heart touching papa beti shayari

कुछ लोग कहते हैं कि बेटियों की
हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती,
लेकिन फिर भी बेटियाँ
कभी अधूरी नहीं होती…!

पिता के घर में मेहमान है बेटी,
अपने घर की शान है बेटी,
जिन लोगों से अनजान है बेटी,
उस घर की पहचान है बेटी…

फूलों की महकती महक है बेटी,
इंद्रधनुष का रंग है बेटी,
सुरों का संगम है बेटी,
देवों का आशीर्वाद है बेटी…

Miss Papa Beti Shayari

rishte maa beti shayari

जिस घर में बेटी होती है
वहां उत्सव और त्योहार ही होते हैं।
एक बेटी ही है जो जिंदगी में
खुशियां हजार लाती है।

बेटी पापा के घर में मेहमान होती है…
लेकिन इन सभी फालतू की बातों से
हर बेटी अनजान होती है!

बेटे से वंश बढ़ता है
तो बेटी ही वंश को लेकर आती है,
अगर बेटा घर की शान है
तो बेटी घर की आन है…

Miss Papa Beti Shayari

emotional heart touching papa beti shayari

पापा के घर की मेहमान होती हैं,
ससुराल में बेटियों को
गैरों की दुनिया बसानी होती है..!

ख्वाबों के पंख लगाकर सपनों में उड़ती है बेटियाँ…
पापा के हर सपने को सच कर जाती है बेटियाँ…

बेटी जब बहू का रूप ले लेती हैं
तब उसके रिश्तो के कई नाम हो जाते हैं
बहू, पत्नी,चाची, ताई, माँ, भाभी, ननंद…

Sad Beti Shayari Images

emotional heart touching papa beti shayari

दुनिया में सब के नसीब में
बेटियाँ कहां होती हैं ?
खुदा को जो घर पसंद आ जाए
बेटियाँ वहां होती हैं।

बेटी बोझ नहीं सहारा है,
उसे भी जिंदगी जीने का अधिकार है,
शिक्षा ही बेटी का हथियार है,
बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ…

कहते हैं बेटियां मायके में
मेहमान होती है लेकिन…
ससुराल में जाकर अनजान
बहू होकर भी वो उस घर की
पहचान बन जाती है।

Papa Beti Shayari

emotional heart touching papa beti shayari

जिसकी मुस्कुराहट देखकर
मेरी आंखों में चमक आ जाती है,
वह बेटी ही तो है जो सबके
दुख समेट कर जी जाती है..!

कहते हैं कि बेटियों का अपना
कोई घर नहीं होता, उनसे जरा
ये जाकर पूछो कि क्या बेटी के बिना भी
क्या कोई घर बस सकता है?

बेटी किसी पर बोझ नहीं
माँ बाप का सहारा है बेटी…
पढ़ लिख कर शिक्षित हो जाए
तो भविष्य का उजाला है बेटी…

Emotional Heart Touching Papa Beti Shayari

emotional heart touching papa beti shayari

ख्वाबों के पंख लगा करजो उड़ना जानती है… वह है बेटी।
आसमान की ऊंचाइयों कोजो छूना जानती है… वह है बेटी।

बेटी की खुशी के लिए
वो हर दुःख सह जाता है,
परेशानियां अपने सिर लेकर
वह मौत से भी खेल जाता है..

चाहे सबको वह घर की
एक मेहमान सी लगती है..
माता पिता को लेकिन बेटियां
अपने घर की शान लगती है…

Heart Touching Papa Beti Shayari

maa beti shayari

माता पिता के आंसुओं को
अपनी आंखों में लिए फिरती है बेटी…
तकलीफ हो उन्हें अगर
तो बेचैन रहती है बेटी…

घरवालों की खुशी की खातिर
अपनी खुशी निसार करती है।
बेटियां ही तो माता-पिता के लिए
अपनी जान भी दे सकती है।

बेटा आंखों का तारा होता है,
तो बेटी भी दिल की धड़कन होती है।
इस दुनिया में घर की आबादी,
बेटी से ही तो होती है।

Ladli Beti Shayari

ladli beti shayari

माता-पिता की मान प्रतिष्ठा
वो संभाले रखती है…
एक बेटी ही है ऐसा रिश्ता
जो दो कुलों का सम्मान रखती है….

सरस्वती का वरदान है बेटी
लक्ष्मी का रूप है बेटी…
अगर जरूरत पड़ जाए तो
काली और चंडी है बेटी…

एक पिता का ख्वाब तब तक अधूरा रहता है…
जब तक उसकी बेटी सफलता के क्षेत्र में,
आगे ना बढ़ जाए… कुदरत ने भी बेटियों को
ज्यादा गुण देकर ही धरती पर उतारा है।

Heart Touching Beti Shayari

papa beti shayari

बेटी की खुशी की खातिर
हर दुख झेल जाऊंगा…
उसके होठों पर मुस्कान आए
उसके लिए कुछ भी कर जाऊंगा…

अपने बेटी का मुस्कुराता चेहरा देख,
अंदर ही अंदर खुश हो जाता हूं।
तकदीर का लिखा तो मुझे मालूम नहीं,
लेकिन बेटी के मुस्कुराते चेहरे को देख,
तकदीर को बुलंद समझ लेता हूं।

तेरी प्यारी सी मुस्कान देखकर
सुकून सा दिल में आता है,
पूरे संसार की खुशियां तुझे दूं
ऐसा मेरे मन में आता है!

Papa Beti Shayari

Beti Shayari

घर में भाग्य से बेटा जन्म लेता है,
लेकिन जिनका सौभाग्य हो
उन्हीं के घर बिटिया जन्म लेती हैं…

मेरे चेहरे की मुस्कान हो तुम,
अपनी माँ की परछाई हो तुम,
कांटो में खिला हुआ गुलाब हो तुम,
तुम सिर्फ मेरी बेटी नहीं मेरी जान हो तुम…

हर बेटी की हर ख्वाहिश कभी पूरी नहीं होती…
लेकिन फिर भी पापा की परी कभी नहीं रोती…

heart touching papa beti shayari

लोग कहते हैं बेटियां पराई होती है,
लेकिन परायों को भी अपना
सिर्फ बेटियां ही बनाती हैं।

पराई होकर भी पराई नहीं रह पाती है।
एक बेटी ही दूसरे के घर में
घर का चिराग लाती है।

बेटियों से ही आबाद है दुनियां…
बेटी ना होती तो थम जाती ये दुनियां…

Rishte Maa Beti Shayari

emotional beti shayari

खुदा जिसे मोहब्बत करता है,
उसी के घर होती है बेटियां..
सबकी किस्मत में कहां होती है बेटियां..

पिता के लिए सबसे मीठा संगीत…
उसकी बेटी की
प्यारी मीठी सी आवाज होती है!…

एक बेटी ही पिता के जीने का,
हौसला और जीने का जुनून होती है।

miss papa beti shayari

बेटियां कभी जहमत नहीं होती
बेटियां तो एक रहमत होती है।
बेटियां खुदा की दी हुई
अनकही बरकत होती है।

बेटी की शादी भी करो उसकी रजा से…
वर्ना उसकी जिन्दगी कम नहीं किसी सजा से…

दुनिया के हजार रिश्तो में एक सच्चा प्यारा
और भावनाओं से भरा हुआ रिश्ता है बेटी…

Maa Beti Shayari Images

sad beti shayari

जिंदगी के हजार रंग हैं…
उन रंगों में से एक भावनाओं के
एहसास से भरा रंग है बेटी..

घर के आंगन की महक है बेटी,
माता पिता के दुख का सहारा है बेटी,
एक नहीं… दो कुलों को तारती है बेटी।

सुख में तो सभी साथ दे जाते हैं,
लेकिन एक बेटी ही ऐसी होती है,
जो हर दुख में भी साथ खड़ी रहती है।

emotional heart touching papa beti shayari

चाहे कितनी भी तकलीफें हो
हंसकर हर दर्द वो सहती है…
वह बेटियां ही होती है जो उफ़ तक नहीं करती है…

बेटी जो हर वक्त माता-पिता से दूर रहती है…
लेकिन सच यह है की वही हमेशा उनके
दिल के बहुत करीब रहती है !

घर पर बोझ नहीं, घर का मान है बेटी,
घर के आंगन की महकती महक है बेटी,
माता पिता की जान है बेटी…

अगर संसार में बेटी ना होती है,
तो संसार की रचना ही ना होती !

पिता के लाडो में जो पली,
एक अनजान रिश्ते में बंधकर,
पिता के दामन को छोड़ चली !

नाज है मुझे उस बेटी पर,
जो अपनी इज्जत संभालते हुए भी,
कभी पुरुषार्थ में पीछे नहीं हटती !

बेटियां घर में बेचारी नहीं होती,
बेटियां घर की रानी होती हैं…

मेरे बेटी मेरे लिए सबसे है खास,
हमारे रिश्ते का है एक अनोखा अहसास,
मेरी बेटी पर रहता है मुझको हमेशा नाज…

वह होती है पापा की परी…
जो नहीं रखती पिता की कोई इच्छा अधूरी…

रोशनी सिर्फ चिरागों से ही नहीं होती,
घर में उजाला बेटियों से भी होता है।

पिता की जान है बेटी,
माँ की परछाई है बेटी।

Emotional Heart Touching Papa Beti Shayari

Beti Shayari, or expressions of love and emotion for a daughter, has a special place in the world of poetry and heartfelt sentiments. One of the most heartwarming and emotional facets of Beti Shayari is the deep bond shared between a father and his daughter, often referred to as Papa Beti Shayari. In this article, we’ll explore the world of emotional Papa Beti Shayari, which reflects the profound love and affection fathers have for their daughters.

The Unique Bond of a Father and His Daughter

The father-daughter relationship is a unique and beautiful bond that deserves to be celebrated and cherished. Fathers often share an unbreakable connection with their daughters, filled with unconditional love and endless support. In many cultures, daughters are considered the pride and joy of their fathers, and it’s this love that often inspires heart-touching Shayari dedicated to the special bond.

Papa Beti Shayari: Expressing Profound Love

Papa Beti Shayari captures the essence of this father-daughter bond. These verses are filled with deep emotions, warmth, and tenderness. They often express a father’s protective instincts, his hopes and dreams for his daughter, and the immense pride he feels for her accomplishments.

These verses reflect the protective and nurturing nature of fathers, who hold their daughters close to their hearts. They showcase the emotions that fathers experience, from the joy of witnessing their daughter’s smiles to the sacrifices they are willing to make for her happiness.

Emotional Beti Shayari: A Reflection of Life’s Journey

Emotional Beti Shayari doesn’t just revolve around the present moment. It also delves into the hopes, dreams, and aspirations fathers have for their daughters. It’s a reflection of the journey of life, from the moment a father holds his newborn baby girl in his arms to the day she grows up and embarks on her own path.

In Conclusion

Papa Beti Shayari and Emotional Beti Shayari are beautiful expressions of the love, affection, and emotions fathers feel for their daughters. These heartfelt verses celebrate the unique bond between a father and his little girl, and they serve as a reminder of the precious moments, hopes, and dreams that make this relationship so special. So, whether you’re a father celebrating the joy of having a daughter or a daughter cherishing the love of her father, Papa Beti Shayari is a testament to the deep and enduring connection that warms the heart and touches the soul.

Other Links –

You can also follow our FacebookInstagram, and Pinterest Pages for the latest Love Quotes with images.

Leave a Reply