Hello दोस्तों Love-Quotes-Images.com में आपका एक बार फिर से स्वागत हैं। दोस्तों आज हर इंसान मोबाइल फोन का भरपूर इस्तेमाल करता है साथ ही Whatsapp और Facebook जैसे सोशल मीडिया का भी यूज़ करता है और लोग अपनी जगह के साथ अपना स्टेटस भी बदलते हैं। लोग अपनी स्थिति के अनुसार अपना स्टेटस बदलते हैं जब कोई व्यक्ति किसी काम को बड़ी मेहनत से करता है और उसमें सफलता पाने के लिए दिन रात प्रयास करता है लेकिन उसका परिणाम उसकी मेहनत से कम निकलता है और अपनी किस्मत को दोष देता है और अपने जीवन की समस्याओं को लेकर बहुत परेशान रहता हैं लेकिन वह अपना हाल किसी से नहीं वया करता है ऐसे में वह व्यक्ति अपने Whatsapp Status पर Hindi Status for Life, Alone Quotes in Hindi, Sad Hindi Status Life, Status in Hindi or Life Status अपने Whatsapp Status or Facebook Status पर डालता है और अपना दुख कम करने की कोशिश करता हैं।
आज हर व्यक्ति अपने Whatsapp और Facebook पर स्टेटस जरूर डालता है, जब व्यक्ति कही बाहर घूमने जाता है तो स्टेटस डालता है, कही पार्टी करता है तो स्टेटस डालता है और हर त्यौहार पर भी स्टेटस डालता है।
जब भी किसी व्यक्ति को प्यार होता है तो वह अपने प्यार के लिए Love Status in Hindi, Love Hindi Status, Love Hindi Status for Whatsapp और Whatsapp Love Hindi Status अपने स्टेटस पर डालता है साथ ही Love Shayari भी भेजता है। जब इंसान किसी बात को लेकर परेशान होता है या फिर उसके करीब का कोई व्यक्ति उससे दूर चला जाता है तो बहुत दुःखी हो जाता है और उसकी याद में वह Sad Status in Hindi, Sad Hindi Status for Whatsapp, Whatsapp Sad Hindi Status अपने स्टेटस पर डालता है और उसको याद करता हैं।
दोस्तों अगर आपको भी Hindi Status Photo पसंद है या फिर आप भी इंटरनेट पर fb hindi status, Whatsapp Status in Hindi सर्च कर रहे है तो आज हम आपके साथ ऐसे ही बहुत से हिंदी स्टेटस शेयर करने जा रहे है जिनको आप बड़ी ही आसानी से copy कर सकते हैं साथ ही फ़ोटो को Download भी कर सकतें हैं और अपने Whatsapp और Facebook Status पर डाल सकते है और अपने दोस्तों को भी भेज सकतें हैं।
Table of Contents
New Hindi Status 2024
समुद्र को घमंड था कि वो
पूरी दुनिया को डूबा सकता है,
इतने में एक तेल की बूँद आयी
और उसपर तैरकर निकल गयी !!
शीशा टूटने के बाद
बिखर जाए वो ही बेहतर है,
क्योंकि दरारे न जीने देती है
और न ही मरने देती है !!
हर चीज़ उठाई जा सकती हैं,
सिवाए गिरी हुई सोच के !!
कुछ गैर ऐसे मिले
जो मुझे अपना बना गए,
कुछ अपने ऐसे निकले
जो गैर का मतलब बता गए !!
दोनों को शुक्रिया !
जब थक जाओ तो आराम कर लो,
पर हार मत मानो !!
ज़िन्दगी तो बेवफ़ा है एक दिन ठुकराएगी,
मौत मेहबूबा है अपने साथ लेकर जाएगी !!
Hindi Status About Attitude
लोगों की इतनी कदर भी न करो,
के लोग तुम्हे मतलबी समझने लगे !!
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो !!
अपने अंदर के बच्चे को
हमेशा जिन्दा रखिए,
हद से ज्यादा समझदारी
जीवन को नीरस कर देती हैं !!
किनारा न मिले तो कोई बात नहीं,
दूसरों को डुबाके मुझे तैरना नहीं है !!
माना की लफ्ज़ों के बादशाह हो तुम,
पर हम भी खामोशियों पे राज करते हैं…!
शुरुआत भले ही कैसी भी हो,
लेकिन अंत अच्छा हो यह कोशिश जरुर करनी चाहिए।
अपनी कहानी में बेहतरीन बनो,
सब की कहानी में कोई सही नहीं होता ।
चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता.
किसी की निंदा करने से
यह पता चलता हैं,
की आपका चरित्र क्या हैं
ना की उस व्यक्ति का.
दिल पे ना लीजिए,
अगर कोई आपको बुरा कहे,
ऐसा कोई नहीं हैं.
जिसे हर शख्स अच्छा कहे.
अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं.
जब तुम्हे खुशियां मिलने लगे,
तब उसे न भूलना जिसने तुम्हे
ये खुशियां दी हैं.
परिवार का साथ बहुत ही आवश्यक है
सुख हो तो बढ़ जाता है तथा
दुःख हो तो बंट जाता है ।
अपनी हंसी के मालिक खुद बनो,
वरना यहां रुलाने वाले बहुत हैं..!
जो मानव अपनी निंदा सुन लेता है,
वह सारे जगत पर
विजय प्राप्त कर लेता है.
वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करो,
सुबह उनकी भी होती हैं
जिन्हे कोई याद नहीं करता.
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है.
सत्य शेर की तरह है,
इसे बचाने की जरुरत नहीं है,
इसे खुला छोड़ दो,
यह अपना बचाव खुद कर लेगा.
अपशब्द एक ऐसी चिंगारी हैं..
जो कानो में नहीं,
सीधा मन में आग लगाती हैं.
हमें क्या करना है और कैसे करना है,
इसका बेहतर निर्णय करने के लिए,
सबसे पहले यह जानना बहुत जरूरी है
की हम कहाँ है और किधर बढ़ रहे है…?
गिरगिट माहोल देखकर रंग बदलता हैं.
और इंसान मौका देखकर.
ईमानदारी एक महंगा शौक हैं
जो हर किसी के बस की बात नहीं हैं.
जब लोग बदल सकते हैं
तो क़िस्मत क्या चीज़ हैं.
मनुष्य की सबसे बड़ी शिक्षक
उसकी गलतियां होती हैं.
कितनी भी शिद्दत से रिश्ता निभाओ
दिखाने वाले अपनी औक़ात दिखा ही देते है.
संगत का विशेष ध्यान रखें,
क्योंकि सफलता हमेशा अच्छे विचारों से आती है
और अच्छे विचार अच्छे लोगों के संपर्क से आते हैं ।
आँख से गिरे आंसू
और नज़रों से गिरे लोग.
कभी नहीं उठा करते.
सिर्फ सुकून ढूंढिए
जरूरतें कभी ख़त्म नहीं होंगी.
जीवन में पैसा नहीं व्यवहार कमाओ
क्योंकि, शमशान में ४ करोड़ नहीं
४ लोग छोड़ने आएंगे.
देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,
क्योंकि लोग वक्त के साथ
खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं.
लोग वाकिफ हैं मेरी आदतों से
रूतबा कम ही सही पर
लाजवाब रखता हूँ.
थोड़े गुस्से वाली थोड़ी नादान हो तुम,
पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम ।
हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है.
हम क्या हैं
वो सिर्फ हम जानते हैं..
लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही
लगा सकते हैं.
बीते वक्त का चौकीदार ना बन
इस लम्हे का कर्ज अदा कर.
जिस दिन आप अपने हंसी के
मालिक खुद बन जाओगे,
उस दिन के बाद आपको कोई भी
रुला नहीं सकता.
कड़वा सच
तुम निचे गिरके देखो
कोई नहीं आएगा उठाने
तुम जरा उड़कर तो देखो
सब आएंगे गिराने.
हजारों मिलेंगे ज़िन्दगी की भीड़ में,
तुम खुद की तलाश में रहना ।
वहाँ तूफान भी हार जाते है,
जहाँ कश्तियाँ ज़िद पे होती है.
इंसान असफल तब नहीं होता
जब वह हार जाता है
असफल तब होता है
जब वो ये सोच ले कि
अब वो जीत नहीं सकता.
धैर्य कड़वा हैं लेकिन
इसका फल मीठा है.
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है!
फिर चाहे वो कितना भी
कमजोर क्यों न हो.
समय ना लगाओ तय करने में
आपको क्या करना है,
वरना समय तय करेगा
आपका क्या करना है.
DUAA करो कि मैं कोई GAZAL लिख सकूं,
और उसमे अपनी MAA को ही KHUDA लिख सकूं ।
मजबूत होने में मजा ही तब है,
जब सारी दुनिया कमज़ोर कर
देने पर तुली हो.
जीने का बस यही अंदाज रखो.
जो तुम्हे ना समझे उसे
नजरअंदाज करो.
आगे बढ़ने के लिए हमेशा
अपने बनाये रास्तों को चुने.
डर कही और नहीं
बस आपके दिमाग में होता हैं.
जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते हैं,
वो समंदरों पर भी पथरो के पुल बना देते है.
मोहब्बत क्या है?
हर वो बात बर्दाश्त करना,
जिसपर बाबू का मुह तोड़ने का मन करे ।
जिंदगी को सफल बनाने के लिए
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है.
भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं.
मुझे नहीं पता मैं क्या हूँ,
क्योंकि, लोगों ने मेरा ठेका ले रखा है.
मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में
मगर पियूँगा नहीं,
क्योंकि मेरा गम मिटा दे.
इतनी शराब की औकात नहीं.
कुछ बनना ही है तो समंदर बनो
लोगों के पसीने छूटने चाहिए
तुम्हारी औकात नापते-नापते.
दुनिया में सबसे अमीर इंसान वह है,
जिसके पास हंसता हुआ परिवार और संतुष्ट मन हैं।
मेरी माँ ने एक ही बात सिखाई.
हारो मत !
हार को हराओ.
अगर आप सही हो
तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा.
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें.
ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त नहीं आता
तो अपनों में छुपे हुए गैर
और गैरों में छुपे हुए अपनों
का कभी पता न चलता.
आप तब तक नहीं हार सकतें !
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते.
कोई काम कठिन नहीं होता,
बस करने का तरीका सही होना चाहिए,
निरंतर कर्म करने से मुश्किल काम भी आसान हो जाता है ।
ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुराकर गुज़ारो.
क्योंकि, तुम ये नहीं जानते की
यह कितनी बाकी हैं.
शक ना कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ
टूटे धागों को जोड़कर.
ऐ जिन्दगी तेरे जज्बे को सलाम,
पता है की मंजिल मौत है फिर भी
दौड़े जा रही है.
कलह पर विजय पाने के लिए,
मौन से बड़ा कोई अस्त्र नहीं हैं.
जहाँ आपकी अहमियत नहीं हो ना
वहां जाना बंद करदो,
चाहे वो किसी का घर हो या चाहे
किसी का दिल.
मित्रता वही कायम रहती है,
जो हृदय से शुरू हो, जरूरत से नहीं ।
दुनिया का उसूल हैं
जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं
वरना दूर से ही सलाम हैं.
अकेले ही लड़नी होती हैं
ज़िन्दगी की लड़ाई.
क्योंकि लोग सिर्फ तस्सली देते हैं
साथ नहीं.
चिंता और तनाव
दूर करने का बस एक ही उपाय हैं..
आँखे बंद करके सुबह शाम बोलिए
“भाड़ में गई दुनिया”
शुरुआत करने के लिए
महान होने की जरूरत नहीं है..
लेकिन महान होने के लिए
शुरआत की जरुरत है.
ठोकर वही शख्स खाता है.
जो रस्ते का पत्थर नहीं उठाता हैं.
कोई खुद से चलना नहीं सीखता,
हर किसी को शुरुआत में सहारा चाहिए होता है ।
उम्र जाया कर दी लोगों ने
औरों के वजूद में नुक्स निकालते निकालते.
इतना ही खुद को तराशा होता तो
फ़रिश्ते बन जाते.
मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी
हारु उस दिन जितने वाले से ज्यादा
मेरी हार के चर्चे हो.
भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना.
जब सपने हमारे हैं तो
कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए.
हमेशा याद रखना.
बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है.
किताबों की अहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है
जो वक़्त और लोग सिखाते हैं.
मेरी ज़ेब में जरा सा छेद क्या हो गया,
सिक्के से ज्यादा तो रिश्ते गिर गए !
सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है.
दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,
इस बात ने तोड़े है की,
“लोग क्या कहेंगे..”
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं
उनके पीछे एक दिन काफिले होते हैं.
पहचान कफ़न से नहीं होती हैं दोस्तों.
लाश के पीछे काफिला बयां कर देता हैं,
रुतबा किसी हस्ती का हैं.
रास्ते बदलो मत
रास्ते बनाओ.
अब ना किसी का दिल दुखायेंगे,
अब ना किसी पर हक़ जताएंगे,
अब यूही खामीश रहकर,
ये दी पल की जिंदगी बिताएंगे।
यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो !
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं.
उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े !
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दें.
सबसे बड़ा रोग
क्या कहेंगे लोग.
मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं,
जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से,
नकाब हटा देता हैं..
खुदको बिखरने मत देना कभी किसी हाल में,
लोग गिरे हुए मकान की इंटे तक ले जाते है.
अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है,
जो जिंदगी में सही फैसलों को चुनता है।
लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा
गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा.
जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते.
जबतक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,
तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे,
मालिक नहीं.
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.
अगर सफलता पानी है दोस्त
तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं
मंजिल दूर ही सही पर घबराना मत दोस्तों
क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती
कि समुन्दर अभी कितना दूर है.
मैंने आज़ाद कर दिया हर वो रिश्ता, हर वो इंसान,
जो सिर्फ अपने मतलब के लिए मेरे साथ था ।
यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है
पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है.
दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं,
वो तुम्हारे दुःख, दर्द रो रो कर पूछेंगे
और हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएंगे.
मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता.
कहते हैं कब्र में सुकून की नींद होती है,
अजीब बात है की,
यह बात भी ज़िन्दा लोगों ने कही.
गलत पासवर्ड से एक छोटा सा
मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,
गलत तरीके से जिंदगी जीने से
जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे.
Sad Hindi Status
भूल सा गया है वो मुझे,
समज नहीं आ रहा की हम आम हो गए
उनके लिए या कोई खास बन गया है !
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते.
छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो,
बंद होने पर दोनों बोझ लगते है.
एक न एक दिन हासिल कर ही लूंगा मंजिल
ठोकरे जहर तो नहीं जो खाकर मर जाऊंगा.
जिंदगी में जो भी हासिल करना हो,
उसे वक़्त पर हासिल करो,
क्यूंकि, जिंदगी मौके कम
और धोके ज्यादा देती हैं !
कुछ अलग करना है,
तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है,
पर पहचान छिन लेती है.
मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी,
जो लोग बात नहीं करते वो प्यार क्या करेंगे!
पानी में गिरने से किसी की मृत्यु नहीं होती,
मृत्यु तभी होती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब उनसे निपटना नहीं आता.
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
a अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
b अभी तो पूरा आसमान बाकि है.
जीतने का मज़ा तभी आता हैं जब,
सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो.
जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए
खुद से लड़ता हैं,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता.
न कोई कठनाई न कोई तकलीफ, तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफान थम जाते है, जब आग लगी हो सीने में.
बेखबर इस दुनिया से भटक रहे हम अकेले,
ख्वाहिशें सब की पूरी कर रह गए हम अकेले!
आँखों में जीत के सपने हैं..
ऐसा लगता है अब ज़िन्दगी के
हर पल अपने हैं.
कभी मायुस मत होना दोस्तों
जिंदगी अचानक कही से भी
अच्छा मोड़ ले सकती हैं.
बस इतना चाहिए तुझसे ए ज़िन्दगी,
के जमीन पर बैठु तो लोग उसे बड़प्पन कहें.
औकात नहीं.
कुछ गलतियों को माफ़ करना ही
सबसे बड़ी गलती होती है.
पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते.
Hindi Status Sad
अकेली रात बोलती बहुत है,
लेकिन सुन वही सकता है जो खुद भी अकेला हो।
इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है !
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है.
सुनो.
मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे है,
अपने ही पैरों पर.
गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है
निराश न होना
कमजोर तेरा वक्त है
तू नहीं.
ना मै गिरा न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,
पर कुछ लोग मुझे गिराने मे कई बार गिरे.
जो लोग अंदर से मर जाते है,
अक्सर वही लोग
दूसरों को जीना सिखाते है.
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने।
स्वाद जिंदगी के लो जनाब,
किसीके भरोसे के नहीं.
मेरे साथ बैठ कर
वक्त भी रोया एक दिन
बोला बंदा तू ठीक है,
मैं ही ख़राब चल रहा हूँ!
उम्र हार जाती हैं
जहाँ शौक ज़िन्दा होते हैं.
जो कल था उसे भूलकर तो देखो,
जो आज हैं उसे जीकर तो देखो,
आने वाला पल खुद संवर जायेगा.
कौन काबिल है और कौन नहीं,
यह तो सिर्फ वक्त ही बताता है.
आज इतना अकेला महसूस किया खुद को,
जैसे लोग दफना के चले गए हो।
एक ही दिन में पढ़ लोगे क्या मुझे,
मैंने खुद को लिखने में कई साल लगाए हैं.
आग लगाने वालों को कहाँ ख़बर
रुख हवाओं ने बदला तो
ख़ाक वो भी होंगे.
साईकिल और ज़िंदगी
तभी बेहतर चल सकती है,
जब चैन हो.
लोग आपसे नहीं,
आपकी स्थिति से हाथ मिलाते है.
ज़ाया ना कर अपने अल्फाज हर किसी के लिए,
बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है.
Love Hindi Status
सच्ची मोहब्बत करने वाले इंसान के
नसीब में सिर्फ तन्हाई लिखी होती है।
जिंदगी भी उसे ही आज़माती है,
जो हर मोड़ पर चलना जानता हो.
लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे है,
लगता है हम सही रास्ते जा रहे है.
अंदाजा ताकत का लगाया जा सकता है,
किसीके हौंसले का नहीं साहब.
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए
क्यूंकि शाबासी और धोखा
दोनों पीछे से ही मिलते हैं.
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.
ए दिल क्यो खुश होता है पागल,
अभी तो सिर्फ महिना बदला है वक़्त नहीं ।
दुनिया की कोई परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है.
क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,
और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,
तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी.
यदि किसी काम को करने में डर लगे,
तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है.
उठो , जागो , बढ़ो और तबतक मत रुको
जबतक की लक्ष्य न प्राप्त हो जाये.
तक़दीर बदल जाती है
जब इरादे मजबूत हो,
वरना ज़िन्दगी बीत जाती है
किस्मत को दोष देने में.
दुखों का बोझ अब अकेले नहीं सम्भलता है,
कहीं वो मिलती अगर तो उससे लिपट के रो लेते।
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.
लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.
दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं.
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख
तू भी एक सिकंदर हैं.
अजीब दस्तूर है ज़माने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में,
और बुरी यादें दिल में रखते है.!
जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता,
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!
Daily Hindi Status
जिन्हें पता होता है की अकेलापन क्या होता है,
ऐसे लोग दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं।
मैं वो खेल नहीं खेलता,
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो.
जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं.
जीवन में गिरना भी अच्छा है,
औकात का पता चलता है,
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है.
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते.
उस जगह पर हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी
हैसियत के गुण गाते हैं.
कितनी जल्दी दूर हो जाते है वो लोग,
जिन्हें हम जिंदगी समझकर कभी खोना नहीं चाहते।
ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है.
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों.
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है.
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा,
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा,
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी,
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा.
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी, लोग तसल्लियाँ तो देते हैं, पर साथ नहीं।
Life Hindi Status
जिंदगी ने भी हमारे साथ कई खेल खेले हैं, सुख में तो पूरी महफिल थी, पर दुःख में अकेले हैं।
अगर ख़ुशी मिलती है तुम्हें हम से जुदा होकर, तो दुआ है खुदा से की तुम्हें कभी हम न मिले।
अपनो ने अकेला इतना कर दिया, कि अब अकेलापन ही अपना लगता है।
बहुत भीड़ हो गई है लोगों के दिलों में, इसलिए आजकल हम अकेले ही रहते हैं।
उसने कहा तुम सबसे अलग हो, सच कहा और कर दिया मुझे सबसे अलग।
एक घुटन सी होती है जब कोई दिल में तो रहता है मगर साथ नहीं।
सादगी इतनी भी नहीं है अब बाकी मुझमे, कि तू वक़्त गुजारे और मैं मोहब्बत समझू।
ज़िन्दगी में इतना मुस्कुराओ की ज़िन्दगी भी देखकर मुस्कुरा उठे।
माना किस्मत और औरत तंग बहुत करती हैं, लेकिन जब साथ देती हैं तो किस्मत बदल देती हैं !
खुशियां तकदीर में होनी चाहिए, तस्वीर में तो हर कोई मुस्कराता हैं!
हम तो चाहते है कि लोग हमसे नफरत करें, मोहब्बत भी तो लोग कौन सी सच्ची करते हैं।
इश्क़ कर लीजिये बेइंतेहा किताबों से, एक यही हैं जो अपनी बातों से पलटा नहीं करतीं।
प्यार करता हूं इसलिए फ़िक्र करता हूँ, नफरत करुगा तो जिक्र भी नहीं करुगा !
दिमाग कहता है मारा जायेगा, लेकिन दिल कहता है देखा जाएगा!
अधिक पढ़े:- Truth of Life Quotes in Hindi
Best Status in Hindi
कसूर तो बहुत किए है जिंदगी में पर सज़ा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे।
दुनिया मे कोई किसी का नहीं होता, लाख निभाओ रिश्ता कोई अपना नहीं होता।
भरोसा रख उस रब पर, वो यहाँ तक लाया है तो आगे भी ले जायेगा !
शेर खुद अपनी ताकत से राजा कहलाता है, जंगल मे चुनाव नहीं होते!
भीड़ तो काफी होती थी मेरी महफिलों में, फिर मैं सच बोलता गया लोग उठते गए !
जहाँ हमारी क़दर ना हो, वहाँ रहना फिज़ूल है, चाहे किसी का घर हो, चाहे किसी का दिल।
जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को, अब जिसको तकलीफ है वो अपना रास्ता बदले !
हमें हद में रहना पसंद है, और लोग उसे गरूर समझते हैं!
तमाशा तो सच का होता है, झूठ की तो तारीफ़ होती हैं !
वो बात कुछ और थी जब हम साथ थे।
अधिक पढ़े:- अकेलापन शायरी
Sad Hindi Status for Whatsapp
हर कोई परेशान है मेरे कम बोलने से और मैं तंग हूं मेरे अंदर के शोर से।
पलटकर जवाब देना गलत बात है, लेकिन सुनते रहो तो लोग बोलने की हदे भूल जाते हैं!
उनकी यादों से हमे पता चलता है की जो दिल में उतर जाते हैं, वो कभी भुलाये नही जाते हैं।
जो तुम्हे सच में चाहेगा वो तुमसे कुछ नहीं चाहेगा।
माँ ने दूध में ज़रा सा पानी मिलाया था, बच्चे दो थे हिसाब लगाया था !
सच चाहता है उसे हर कोई पहचाने, और झूठ हमेशा डरता है कोई उसे पहचान ना ले!
कौन कहता है कि वक्त बहुत तेज़ है, कभी किसी का इंतज़ार तो करके देखो।
वक़्त निकल जाने के बाद कदर की जाए, तो वो कदर नहीं अफ़सोस कहलाता हैं।
बहुत दर्द देती है वो सजा, जो बिना खता के मिली हो।
नया-नया है तू बेटे मैंने खेल पुराने खेले है, जिन लोगों के दम पर उछलता है तू वो मेरे पुराने चेले हैं!
अधिक पढ़े:- गम शायरी
Whatsapp Status in Hindi
क्या जरा-सा भी नहीं पिघलता तेरा दिल, इतना क़ीमती पत्थर कहाँ से ख़रीद कर लाए हो !
प्यार करने वाले बहुत मिलेंगे, हमे तो साथ देने वाला चाहिए।
हौसले का सबूत देना था, इसलिए ठोकर खाकर भी मुस्कुरा पड़े !
आप जितना कम बोलोगे, लोग आपको उतना ही ज्यादा सुनना चाहेंगे!
अपनी मर्जी से भी दो-चार कदम चलने दें ऐ-जिन्दगी, तेरे कहने पे तो बरसों चलें हैं।
ज़िन्दगी में कभी कभी ऐसे पल भी आते है, जहाँ इंसान या तो पूरा डूब जाता या तो पार उतर जाता।
नाम एक दिन में नहीं बनता लेकीन एक दिन जरूर बन जाता हैं !
कुछ तारीखें बीतती नहीं, तमाम साल गुज़रने के बाद भी!
लोग तलाशते है कि कोई फिकरमंद हो, वरना कौन ठीक होता है यूँ हाल पूछने से !
शिकायत नहीं करनी बस इतना सुन लो, मैं खामोश हूँ, और वजह तुम हो।
Attitude Status in Hindi
अधिक पढ़े:- बिना गलती की सजा शायरी
अब वही होगा जो दिल चाहेगा, आगे जो होगा देखा जाएगा !
माना की मोहब्बत बुरी नहीं, लेकिन माँ बाप से ज़्यादा ज़रूरी नहीं।
खोटे सिक्के चले नहीं जो खुद कभी बाजार में, वो भी कमियाँ खोज रहे हैं आज मेरे किरदार में !
शिकायतों की भी अपनी इज़्ज़त है, ये हर किसी से नहीं की जाती !
जब इंसान सफल होने लगता है, तब इंसान खुश नहीं होते हैं, बल्कि जलने लगते हैं।
मुलाकात जरुरी हैं अगर रिश्ते निभाने हो, वरना लगा कर भूल जाने से तो पौधे भी सुख जाते हैं।
अपने आप के लिए मैं एक आशावादी हूं, इसके अलावा कुछ और खास मायने नहीं रखता !
जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब हैं, पर जो है हमारे पास वो लाजवाब हैं!
अगर बाज़ की तरह उड़ना है.. तो कबूतरों का साथ छोड़ना पड़ेगा !
बड़े महंगे किरदार हैं, जिन्दगी में जनाब, वक़्त वक़्त पर सबके भाव बढ़ जाते हैं।
अधिक पढ़ें:- Judai Shayari
Love Status in Hindi
हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह, वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे।
मस्त रहता हूं अपनी मस्ती मैं, जाता नहीं मतलबी लोगो की बस्ती मैं!
अगर तुम्हारी गिनती बदमाशों में होती है तो हमारा नाम भी कभी शरीफों की गिनती में नहीं आया !
अपनों से कभी इतनी भी दूरी ना बढ़ाये, कि खुला हो दरवाजा फिर भी खटखटाना पड़े।
पुरानी शाख से पूछो कि जीना कितना मुश्किल है, नए पत्ते तो बस अपनी अदाकारी में रहते हैं !
हम तो दिल के बादशाह हैं, जो सुनते भी दिल की है, और करते भी दिल की हैं!
हालात सिखाते है बातें सुनना और सहना, वरना हर शख़्स फितरत से बादशाह ही होता हैं।
मुझे दोस्ती करनी हैं वक़्त के साथ, सुना हैं ये अच्छे अच्छे को बदल देता हैं।
किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है, किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है, लेकिन हमने जब आजमाया तो ये दुनिया मतलब से चलती हैं।
ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं, ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं!
Attitude Whatsapp Hindi Status
शरीफ अगर शराफत छोड़ दे तो, अंजाम अच्छा नहीं होता !
जलील मत करना किसी गरीब को अपनी चौखट पर, वो सिर्फ भीख लेने नहीं, दुआ देने भी आता हैं।
गहराई नापते-नापते हांफने लगोगे, मेरी दुआ सुनोगे तो तुम भी माँगने लगोगे।
मेरे बिना क्या अपने आप को सँवार लोगे तुम, “इश्क़” हूँ कोई ज़ेवर नहीं जो उतार दोगे तुम।
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर, हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है !
इज्जत दोगे तो इज्जत पाओगे, अकड़ दिखाओगे तो हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे!
खुश रहो या खफा रहो, हमेशा दूर और दफा रहो !
घमंडी लड़किया मुझसे दूर ही रहे, क्योंकि मनाना मुझे आता नहीं और भाव में किसी को देता नहीं!
बेशक किसी को माफ बार-बार करो, लेकिन उस पर भरोसा एक ही बार करो !
सिर्फ पापा का प्यार सच्चा होता है, पापा की परियों का नहीं!
Hindi Status for Life
मैंने अक्सर उन दुकानों को भी लूटते देखा हैं, जो दिनभर ताले बेचा करते हैं।
सबसे खूबसूरत होती है ये अधूरी मोहब्बत, ना पूरा होने की ख्वाहिश, ना अधूरा होने का गम।
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे है हम, जिसके कभी हो ही नहीं सकते उसी के हो रहे है हम।
अपने कमाए हुए पैसों से खरीदो, शौक अपने आप कम हो जायेंगे!
तुमने पूछा था न कैसा हूँ मैं, कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं !
लोगों की बातें सुनकर मुझसे दूर होने वाले, हम कितने बुरे थे, यह पता तो कर लेते।
वो मेरी गलतियाँ निकालते है, क्योंकि ये मुझे हराने से आसान हैं।
मिज़ाज में थोड़ी सख्ती लाज़िमी है हुजूर, लोग पी जाते समंदर अगर खारा न होता।
भाड़ में जाए लोग और लोगो की बातें, हम तो वैसे ही जियेंगे जैसे हम जीना चाहते हैं।
मैं बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूं, तय तुम्हे करना है कि तुम कौन सी धुन पर नाचोगी !
Instagram Status in Hindi
मैं शून्य हूँ मुझे पीछे ही रखना, मेरा फर्ज सिर्फ आपकी कीमत बढ़ाना हैं !
ऐसी सुबह न आए न आए ऐसी शाम, जिस दिन जुबा पे मेरी आये न शिव का नाम।
वक्त ही नहीं मिलता दुखी होने का, क्योंकि उम्मीद ही नहीं करता मैं ज्यादा खुशी की !
अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की, जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर हैं।
काश कहीं ऐसा होता वो लौट आते और हमसे कहते, तुम होते कौन हो हमे छोड़ने वाले।
ख्वाइशें कुछ यूँ भी अधूरी रही, पहले उम्र नहीं थी अब उम्र नहीं रही!
कई बार ये सोचके दिल मेरा रो देता है, की मुझे ऐसा क्या पाना था जो मैंने खुद को भी खो दिया ।
ज्यादा ख़्वाहिशें न रखिये जिंदगी से, बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन होना चाहिए!
छोटी सी ज़िन्दगी ने बड़ा सबक सिखाया, रिश्ता सब से रखो उम्मीद किसी से नहीं।
घाटे और मुनाफे का बाज़ार नहीं, इश्क़ एक इबादत है, कारोबार नहीं!